फतेहाबाद/आगरा: रविवार को सुबह करीब 9:00 बजे आपस में 14 वाहन भिढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गए जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने के कारण लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मरम्मत कार्य चल रहा था।

इसी को लेकर रोड को डाइवर्ट किए हुए थे घना कोहरा होने के कारण आपस में माइलस्टोन 14,200 नगला बेहड के पास पर एक दूसरे में वाहन भिडते चले गए और 10 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

घना कोहरा होने के करण माइलस्टोन आठ बिसारना के पास चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गई इसी तरह लखनऊ एक्सप्रेसवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों की संख्या 14 हो गई है। थाना डौकी पुलिस एवं यू पी डा के कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version