रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

कागारौल /आगरा ।  जनपद आगरा के थाना क्षेत्र कागारौल के गांव नगला जसोला खेतों की पगडंडियों पर खेल कूद कर किसान के बेटे ने वायु सेवा में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयनित होकर गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

सोमवार को फ्लाइंग ऑफिसर के गांव पहुंचने पर उनका माला साफा बुके देकर भव्य स्वागत किया गया ।

एफकैट देहरादून से पास आउट कर 14 जून को वायु सेना में नर विजय फ्लाइंग ऑफिसर चयनित हुए । फ्लाइंग ऑफिसर के छोटे भाई सूरज सिंह आर्मी में लेफ्टिनेंट है वही पिता सौदान सिंह किसान है ।

किसान के घर में दोनों बेटों के ऑफिसर बनने से गांव क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।आज गांव पहुंचने पर उनका बैंड बाजा के साथ साफा माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया ।

स्वागत के दौरान प्रमुख रूप से प्रमेंद्र फौजदार जिला महामंत्री पत्रकार एसोसिएशन, संतोष प्रधान,सुरेंद्र प्रधान,गीतम चाहर ,सुभाष प्रधान ,अरविंद चाहर जिला पंचायत सदस्य ,गंभीर चाहर प्रधान ,भाजपा नेता प्रमोद चाहर ,जिला पंचायत सदस्य चेतन ,सचिव हरवीर सिंह ,भोलाठे केदार ,विवेक चाहर , छिदी चाहर , देवी सिंह ,राकेश गंगा प्रसाद ,पवन ,मधुवन चाहर ,बनवारीलाल , राम शरण चाहर ,प्रेम भगत , चतुर्साल नेता जी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

दर्जनभर परिवारीजन हैं सेना में

कागारौल/आगरा । फ्लाइंग ऑफिसर नर विजय के परिवार में से दर्जन भर से अधिक परिवारजन सेवा में भर्ती होकर देश की सेवा में समर्पित हैं जिनमें से कुछ ऑफिसर सेवानिवृत हो चुके हैं।

परिवार में रिटायर्ड मेजर आर सी चाहर , हवलदार जगदीश चाहर ,हवलदार महेंद्र चाहर , हवलदार नरेंद्र चाहर , सूबेदार धर्मेंद्र चाहर सेवानिवृत हो चुके हैं।

वहीं मेजर अनिल चाहर , कैप्टन कुलदीप चाहर , सूबेदार सुरेंद्र चाहर , वायु सेना में रूपेंद्र चाहर , वायु सेना में अमित कुमार सेना में देश सेवा कर रहे हैं।

___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version