फतेहाबाद/आगरा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद में वीडियो बनाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना विगत 22 जनवरी की शाम की बताई जा रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह की तहरीर के अनुसार, प्रदीप नामक युवक अपने चार-पांच साथियों के साथ सीएचसी परिसर में पहुंचा और कर्मचारियों की वीडियो बनानी शुरू कर दी। इससे अस्पताल का कार्य प्रभावित हुआ। विरोध करने पर आरोप है कि आरोपितों ने स्टाफ के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपितों द्वारा महिला चिकित्सक की फोटो खींची गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
मामले की जांच के तहत शनिवार को पुलिस टीम सीएचसी पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर घटना में शामिल आरोपितों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता


