फतेहाबाद/आगरा: सराय काले खां से 22 अगस्त को हुए पांच माह के शिशु के अपहरण मामले की जांच में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अहम कदम उठाया। पुलिस टीम ने एसीएमओ डॉ. सुशील कुमार को बुलाकर केके अस्पताल खुलवाया और करीब डेढ़ से दो घंटे तक गहन छानबीन की।
जांच के दौरान पुलिस ने अस्पताल परिसर से सीसीटीवी डीवीआर समेत कई अहम इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य अपने कब्जे में लिए। इस दौरान अस्पताल के संचालक कमलेश कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी पहलुओं को खंगाला।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अपहृत पांच माह के बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया था। वहीं, 6 माह के अपहरण मामले में भी दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात कार्रवाई की थी। जिसमें केके अस्पताल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का बारीकी से विश्लेषण कर अपहरणकर्ताओं और पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

