फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र के रिहावली गांव में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रिहावली रोड के किनारे स्थित जंगल में अचानक आग लग गई। जंगल से उठती लपटें और धुआँ देखकर ग्रामीण घबरा गए और तुरंत घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया।साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी तेजी से मौके पर पहुंची। आग जंगल के एक हिस्से में फैल चुकी थी, लेकिन फायर कर्मियों ने बिना समय गंवाए पानी की बौछारों से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। टीम के प्रयासों से थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
फतेहाबाद रेंजर विशाल सिंह राठौर ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही हमारी टीम को भेज दिया गया था। आग अधिक क्षेत्र में नहीं फैली थी और पूरी तरह नियंत्रित कर ली गई है।ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, नहीं तो पास के खेतों और रास्ते से गुजर रहे लोगों के लिए खतरा बढ़ सकता था। रेंजर विशाल सिंह राठौर ने ने लोगों से अपील की है कि जंगल क्षेत्र के पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि या धुआँ दिखने पर तुरंत सूचना दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

