फतेपुर सीकरी/आगरा। ताजनगरी आगरा के ब्लॉक फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव मंगोली खुर्द में रविवार दोपहर अचानक लगी भीषण आग ने कई गरीब परिवारों का आशियाना और उनका जीवन-भर का सहारा छीन लिया।

इस आगजनी में गरीब परिवारों – बद्रीनाथ, राकेश, ऊदल और रामखिलाड़ी – के घर और प्लांट जलकर खाक हो गए। आग ने घरों में रखा अनाज – गेहूं, बाजरा, सरसों – के साथ चारपाई, बिस्तर और अन्य आवश्यक सामान भी राख में बदल दिया।

गांववालों के मुताबिक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। जब अचानक लपटें उठीं और धुआं फैलने लगा, तो पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। उस समय अधिकांश ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने सबकुछ तबाह कर दिया था।

इन पीड़ित परिवारों की हालत पहले से ही काफी दयनीय बताई जा रही है। जैसे-तैसे अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे ये लोग अब पूरी तरह से बेघर हो गए हैं।

गांव के समाजसेवक सुनील कुमार पाराशर ने घटना की जानकारी तुरंत थाना फतेहपुर सीकरी, तहसील प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल को दी। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों के नुकसान का सही आंकलन कर इन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version