आगरा: जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मंगलवार देर रात नकाबपोश चोरों ने एक बार फिर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मोतीबाग इलाके में स्थित करीब 20 वर्ष पुरानी गुप्ता बुक एजेंसी को निशाना बनाया गया। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर गल्ले से लगभग एक लाख रुपये की नकदी चुरा ली और चंद मिनटों में फरार हो गए।

दुकान मालिक राजकुमार (निवासी मोतीबाग, यमुना ब्रिज) ने बताया कि वे रोज की तरह सुबह 8 बजे दुकान खोलने पहुंचे। शटर उठाते ही टूटा ताला देख उनके होश उड़ गए। अंदर जांच करने पर गल्ले का ताला भी टूटा मिला और पूरी नकदी गायब थी।

सबसे बड़ी राहत यह रही कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों ने पूरी वारदात को रिकॉर्ड कर लिया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो नकाबपोश चोर शटर तोड़कर अंदर घुसते हैं, गल्ला खोलते हैं और नकदी समेटकर जल्दी से भाग जाते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने आसपास के इलाके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने कहा, “फुटेज के आधार पर जांच तेज है। चोरों की पहचान जल्द होगी और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

इस घटना के बाद मोतीबाग और आसपास के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी नेटवर्क मजबूत करने और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। आगरा में हाल के महीनों में ऐसी चोरियां बढ़ी हैं, जिससे व्यापारी वर्ग चिंतित है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version