आगरा: जिले के सदर तहसील अंतर्गत थाना मलपुरा, ग्वालियर रोड चौकी ककुआ क्षेत्र के मलपुरा गांव में एक बड़ा अजगर (पाइथन) के घुसने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना मिलने के 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन जिला प्रशासन या वन विभाग की कोई भी पकड़ने वाली टीम अब तक गांव नहीं पहुंची। दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे, टॉर्च लेकर रात-दिन गांव की गलियों में पहरा दे रहे हैं, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

ग्रामीण जयपाल सिंह ने बताया, “अजगर गांव में घुस आया है, लेकिन अभी तक न कोई अधिकारी आया और न ही पकड़ने वाली टीम पहुंची। हम लोग रातभर जागकर गांव की निगरानी कर रहे हैं। बच्चे डरे हुए हैं, महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। नींद हराम हो गई है।”

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने सख्त लहजे में कहा, “अगर इस अजगर से किसी को नुकसान पहुंचा या जनहानि हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। हम गांववासी इतने दिनों से अलर्ट पर हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।”

आगरा जिले में पिछले कुछ महीनों में अजगर और अन्य सांपों के गांवों में घुसने के कई मामले सामने आए हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है। यहां एक विशाल अजगर की तस्वीर है जो ग्रामीण इलाकों में अक्सर देखी जाती है

खबर लिखे जाने तक भी कोई आधिकारिक टीम गांव नहीं पहुंची थी। ग्रामीण तुरंत रेस्क्यू की मांग कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं। प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि कोई अनहोनी न हो।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version