फतेहपुर सीकरी/आगरा। शुक्रवार को क्षेत्रीय अधिकारी (एसीपी) ने गुलिस्तान टूरिस्ट कार पार्किंग एवं गुलिस्तान सीएनजी बस स्टॉप पर अचानक छापा मारते हुए कार्रवाई की। एसीपी के पहुंचते ही वहां मौजूद अवैध गाइडों में अफरातफरी मच गई और कई गाइड मौके से भाग निकले।

एसीपी द्वारा कुछ गाइडों को मौके पर ही पकड़कर थाना फतेहपुर सीकरी भेजा गया। वहां उनसे पूछताछ की गई और उनके लाइसेंस की सत्यापन प्रक्रिया पूरी की गई। जांच के बाद वैध गाइडों को छोड़ दिया गया है।

क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह की जांच अभियान जारी रहेगा। अवैध रूप से कार्य कर रहे गाइडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि पर्यटकों की सुरक्षा और पर्यटन व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version