फतेहाबाद/आगरा: बिलईपुरा गांव के लिए गर्व का क्षण तब आया जब गांव की बेटी हेमलता ने भारतीय नौसेना में अग्निवीर के रूप में चयन प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। गुरूदयाल और श्रीमती की पुत्री हेमलता छह भाई-बहनों में पांचवें स्थान पर हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गौरव का विषय बन गई है।

गांव में यह पहली बार हुआ है कि किसी बेटी का चयन भारतीय नौसेना में हुआ हो। ट्रेनिंग के लिए हेमलता इंडियन नेवल शिप चिलका झील, उड़ीसा रवाना हुईं। इस मौके पर परिजनों, ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। फूलों की मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया गया।

इस दौरान हरिशंकर व दामोदर सिंह थलसेना और रौतान सिंह इंस्पेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने कहा कि हमारी भान्जी ने गांव का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि पूरे परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवराम वर्मा ने कहा कि हेमलता की यह सफलता अन्य युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी। गांव के बुजुर्गों ने भी खुशी जताते हुए कहा कि यह क्षण पूरे गांव के लिए ऐतिहासिक है और बेटी ने अपने साहस और परिश्रम से गांव का मान बढ़ाया है।हेमलता की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।

  • रिपोर्ट  – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version