जिला नजर- संवाददाता
फतेहाबाद/आगरा।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर रविवार सुबह प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स पर सुविधा शुल्क लेने का गंभीर आरोप लगा है।

रविवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे गांव भोलपुरा निवासी सतीश अपनी गर्भवती पत्नी मधू को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस से सीएचसी फतेहाबाद लेकर पहुंचे। आरोप है कि यह मधू का प्रथम प्रसव था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ममता भदौरिया ने सुविधा शुल्क के रूप में दो हजार रुपये की मांग की। परिजनों ने किसी तरह 1500 रुपये देकर प्रसव की प्रक्रिया शुरू कराई।

परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान मधू को उल्टी होने पर स्टाफ नर्स ने उसके साथ आई महिला रिश्तेदार रामवती से सफाई करने को कहा। प्रसव के बाद जब बच्ची पैदा हुई तो नर्स ने 500 रुपये और मांग लिए। इस पर परिजन भड़क गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काट दिया।
सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान बारेलाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू मौके पर पहुंच गए और परिजनों को शांत कराया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

इस घटना के बाद सीएचसी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी यदि सुविधा शुल्क की मांग की जाएगी, तो गरीब मरीजों के लिए बड़ी परेशानी होगी।

इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, लेकिन इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version