बस्ती । कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट निवासी अरूण कुमार पुत्र बसन्त ने पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष को पत्र देकर अपनी बैनामाशुदा जमीन की रक्षा और रंगदारी वसूलने वालों से बचाव की गुहार लगाया है।
पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष को दिये पत्र मंें अरूण कुमार ने कहा है कि उसने नरहरिया में गाटा संख्या 146 निकट सिंघल गैस एजेन्सी पाण्डेंय बाजार बांसी रोड स्थित भूमि का बैनामा मेहीलाल पुत्र छेदीलाल आदि से लिया है। उसके जमीन लेने से कुछ लोग नाराज हैं और पैसा वसूलने के उद्देश्य से आये दिन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। विरोध करने पर गाली और जान से मारने की धमकी देते हैं। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार निवासी पन्नेलाल, रवि, अजय कुमार, गोलू आदि जमीन लेने वालों को परेशान कर उनसे धन उगाही करते हैं। कई बार वह भय बश इन लोगों को रंगदारी के नाम पर पैसा भी दे चुका है किन्तु इनकी लालच बढती जा रही है और जमीन पर निर्माण जबरिया रोकवा दिया है।
उसने पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष को पत्र देकर मांग किया है कि दोषियो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय और उसे अपनी बैनामाशुदा जमीन पर निर्माण कार्य करने दिया जाय।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version