फतेहपुर सीकरी। उपभोक्ताओं की सुविधा और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा फतेहपुर सीकरी बिजली घर पर बिल सुधार कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में उपभोक्ताओं से कुल लगभग 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

बिजली विभाग के इस पहल से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

कैंप के दौरान एसडीओ अहराज अतहर स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान सुनिश्चित कराया।

स्थानीय उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविरों से विभाग और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल बनता है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version