आगरा। वनबंधु परिषद आगरा चैप्टर के 35वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित “अंतरमहाविद्यालयी नाट्य मंचन प्रतियोगिता-2025” के प्रथम दिन ऑडिशन का आयोजन आज सूरसदन प्रेक्षागृह में किया गया। आगरा के प्रमुख आठ महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से उपस्थित दर्शकों को करतल ध्वनि के लिए बाध्य कर दिया।

सबसे पहले संतराम कृष्ण कन्या महाविद्यालय के कलाकारों ने जातीय भेदभाव एवं छूआछूत के ऊपर सभी लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। आगरा कॉलेज, आगरा के कलाकारों ने वनवासी एवं आदिवासी क्षेत्रों में गरीबों के अवैध धर्मांतरण के ऊपर “धर्म का खेल” प्रस्तुति देते हुए धर्मांतरण को देश की एकता एवं अखंडता के लिए बेहद खतरनाक बताया। ईशान कॉलेज ने महाभारत के नायक योगीराज श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मनमोहक मंचन किया।

सेंट जॉन्स कॉलेज, बीडी जैन कन्या महाविद्यालय एवं बीवीआरआई बिचपुरी की टीम ने रामायण के दृश्यों का दमदार मंचन किया। केंद्रीय हिंदी संस्थान के कलाकारों ने देश में धार्मिक असहिष्णुता पर करारी चोट करते हुए इसको राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बताया। आरबीएस कॉलेज ने “सपनो का सौदा” शीर्षक के माध्यम से देश में प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे भ्रष्टाचार पर करारी चोट की और युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने पर वर्तमान व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया।

निर्णायक मंडल में पंकज सक्सेना, नीता तिवारी, मनु शर्मा ने परिणामों की घोषणा की। सचिव जगदीश प्रसाद बंसल ने जानकारी दी कि नौ नवम्बर दिन रविवार को फाइनल नाट्य प्रस्तुति देने के बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक लाख रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हजार रूपये, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 30 हजार रूपये का नगद पुरस्कार एवं तीनों टीमों को ट्रॉफी तथा अन्य सभी प्रतिभागी टीम को 10 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।

इस दौरान आगरा चैप्टर के राम रतन मित्तल, रवि अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, डॉ. जीएस जैन, सलिल गोयल, श्रीकिशन मिश्रा, मुकेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version