मथुरा।उप कृषि निदेशक वसंत कुमार दुबे ने जानकारी दी है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों के वितरण हेतु ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष यह ई-लॉटरी प्रक्रिया 11 नवम्बर 2025, मंगलवार को अपराह्न 12 बजे कृषि भवन सभागार, मथुरा में सम्पन्न करायी जाएगी।

जहाँ योजनाओं में लक्ष्य की सीमा तक बुकिंग हो चुकी है, उन कृषकों की बुकिंग पहले ही कन्फर्म की जा चुकी है, अतः उन्हें ई-लॉटरी में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है।

ई-लॉटरी में चयनित कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि की जानकारी दी जाएगी। वहीं प्रतीक्षा सूची में आने वाले कृषकों को उनके क्रमांक की सूचना एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी।

ई-लॉटरी व्यवस्था में चयनित लाभार्थियों के अतिरिक्त लक्ष्य का 300 प्रतिशत तक प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। यदि चयनित कृषक निर्धारित समय में यंत्र नहीं खरीदते हैं, तो प्रतीक्षा सूची के क्रम में अन्य लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले कृषकों को जमा की गई जमानत राशि अधिकतम छह माह में वापस कर दी जाएगी, जबकि प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषकों की जमानत राशि लक्ष्य समाप्त होने पर लौटाई जाएगी। यह धनराशि कृषक के बुकिंग के समय फीड किए गए या विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत बैंक खाते में वापस की जाएगी।

उप कृषि निदेशक ने जिले के उन सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है, जिन्होंने योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों की बुकिंग की है, कि वे 11 नवम्बर को होने वाली ई-लॉटरी प्रक्रिया में प्रतिभाग अवश्य करें।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version