फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में शनिवार को इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान कुल आधा दर्जन शिकायतें आई जिनके निस्तारण के लिए राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महीने के दूसरे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर फतेहाबाद थाने में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने थाना समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनी।

इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह के अतिरिक्त अनेक लेखपाल भी मौजूद रहे। इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें राजस्व से संबंधित आई, जमीनी विवाद के मामले निपटाने के लिए फतेहाबाद में पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है।

  • रिपोर्ट  सुशील गुप्ता
Exit mobile version