फतेहाबाद/आगरा। शारदीय नवरात्र के अवसर पर कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मां आदिशक्ति की भक्ति में रंगा नजर आ रहा है मां भक्तों द्वारा घर-घर में माता की चौकी सजाकर मां की आराधना की जा रही है वही कस्बा में जगह-जगह सजे भव्य दुर्गा पूजा पंडालो मैं उत्सव मनाया जा रहा है।
इस दौरान पंडालो की आकर्षक सजावट अलग ही छठा बिखेर रही हैं आज नवरात्रि के तीसरे दिन माता नवदुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की भक्तों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर आराधना की कस्बा के बजरिया में समाजसेवी उत्तमचंद ज्वेलर्स द्वारा विशाल दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है दुर्गा पूजा पंडाल में विशाल मां की प्रतिमा स्थापित की गई है वही मोहल्ला चौराहा स्थित बगिया अंबेडकर चौक के पास दुर्गा पूजा पंडाल आदि दो दर्जन से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए हैं।
इन दुर्ग पूजा पंडालो में स्थापित की गई भव्य माता की मूर्तियां श्रद्धालुओं बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है दुर्गा पूजा पंडालो में सुबह और शाम होने वाली माता की आरती में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर माता की आरती में भाग लेकर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं वही कस्बा के पुरानी तहसील स्थित माता राजराजेश्वरी केला देवी मंदिर गढ़ी दरियाब मां कात्यानी देवी मंदिर पथवारी स्थित माता का मंदिर मठवाली माता मंदिर आदि माता के मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है माता के मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालो मां के जयकारों से गुंजमान हो रहे हैं वहीं दुर्गा पंडालो में सुंदरकांड महिलाओं द्वारा मां की भेंट आदि धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं जो देर रात्रि तक चल रहे हैं।
मठ वाली माता मंदिर पर विशाल दुर्गा पूजा उत्सव 29 सितंबर से
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप और हम संस्था द्वारा पश्चिम बंगाल की तर्ज पर तीन दिवसी दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजको ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्गा पूजा महोत्सव सप्तमी तिथि से मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा कर प्रारंभ होगी अष्टमी को सबसे पवित्र दिन है कुमारी पूजा की जाएगी छोटी बच्चियों को देवी रूप में पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया जाएगा जो मां दुर्गे के महिषासुर मर्दिनी रूप में विजय की प्राप्ति है।
नवमी को मां दुर्गे की आराधना के साथ हवन किया जाएगा दशमी को विजयदशमी उत्सव के दिन मां दुर्गा को विदाई देकर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा अंकित लवानिया सत्यम गुप्ता अमन गुप्ता प्रथम अग्रवाल हर्षित अनिबारिया गौतम पोद्दार प्रथम दोनेरिया अर्जुन गुप्ता अर्जुन कश्यप गणपति गुप्ता आदि।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता