आगरा। गुरुवार को दवा बाजार में ड्रग विभाग की टीम के पहुंचने पर खलबली मच गई। कई दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। टीम के द्वारा तीन फर्मों से 12 दवाओं के सैंपल लिए गए।

ड्रग विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फव्वारा स्थित दवा मार्केट की तीन प्रमुख फर्मों- राधे कृपा फार्मा, एनके एंटरप्राइजेज और गोगिया मेडिकल एजेंसी पर जांच कार्रवाई की है। आधा दर्जन अधिकारियों की टीम ने मौके से 12 दवाओं के सैंपल कलेक्ट किए। कार्रवाई के बाद दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कारोबारियों के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि यह जांच कई और बड़े नामों को उजागर कर सकती है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version