फतेहाबाद/आगरा: बटेश्वर से वृंदावन तक दंडवत परिक्रमा का संकल्प लेकर निकले साधु के बृहस्पतिवार को डौकी पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तीन माह में दंडवत परिक्रमा करते हुए उमरेठा निवासी स्वदेश भदोरिया डौकी पहुंचे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिनाहट के ग्राम ऊमरेठा निवासी स्वदेश भदोरिया ने बटेश्वर से वृंदावन तक दंडवत पराक्रम लगाने का संकल्प लेकर तीन माह पहले भगवान ब्रह्मलाल के दर्शन कर अपनी परिक्रमा शुरू की। प्रतिदिन वह करीब 1 किलोमीटर की परिक्रमा लगाकर वहीं विश्राम करते हैं । इसी तरह परिक्रमा करते हुए बृहस्पतिवार को वह डौकी पहुंचे ।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वह होली तक ब्रज धूलि में अपनी परिक्रमा करेंगे तथा भगवान वृंदावन बिहारी लाल के दर्शन करेंगे। दंडवत परिक्रमा करते साधु को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता