बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के भैसहियां गांव निवासी शुभान अली नाजिर अली ने गांव की ही खुशबुन्निशां पत्नी सुबराती एवं रनिया पुत्री सुबराती पर सार्वजनिक रास्ते को अवरूद्ध करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि गांव के सार्वजनिक रास्ते पर आरसीसी पिलर लगाकर कब्जा किया जा रहा है।

इस संदर्भ मे शेखावत बनाम खुशबुन्निशां का वाद उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के न्यायाल मे विचाराधीन है। 15 नवम्बर 2025 को मौके पर यथास्थिति बनाये रखने हेतु एसडीएम सदर के न्यायालय से स्थगन आदेश भी जारी हुआ है। लेकिन दबंग महिला न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर सार्वजनिक रास्ते को अवरूद्ध करना चाहती है जिससे गांव के सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। विरोध करने पर आरोपी महिला धमकियां देती है। उसे पैसों का घमंड है और यही धौंस दिखाकर वह अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। शिकायतकर्ता का कहना है कि मामले मे कोतवाली पुलिस और ग्राम प्रधान की भूमिका संदेहास्पद है जबकि उक्त सड़क ग्राम पंचायत के बजट से पटाई गई है। शिकायतकर्ता ने न्यायालय का फैसला आने तक प्रकरण मे यथास्थिति बनाये रखने के लिये प्रशासन से गुहार लगाया है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version