मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह मंगलवार को यमुना की बाढ़ का जायजा लेने वृंदावन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वह पैदल ही परिक्रमा मार्ग से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे बैठे भिक्षुकों पर पड़ी। डीएम स्वयं जमीन पर बैठकर एक भिक्षुक से बातचीत करने लगे। पूछने पर भिक्षुक ने बताया कि वह बंगाल का रहने वाला है और पिछले दस वर्षों से वृंदावन में रह रहा है। इस पर डीएम ने उसे समझाते हुए कहा कि भीख मांगना उचित नहीं है। उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर नसीहत दी कि यदि कुछ मांगना है तो भगवान से मांगो, लोगों से नहीं। डीएम का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version