फतेहाबाद/आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित किए जाने वाले लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण रविवार को ग्राम पंचायत धिमिश्री के पंचायत घर पर किया गया। कार्यक्रम में आगरा की जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया उपस्थित रही।

बूथ संख्या 194, मंडल धिमिश्री में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मन की बात देशवासियों को सकारात्मक सोच, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित सोनू शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पचौरी, ग्राम प्रधान धनवान सिंह, डॉ. हरिओम जादौन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. नेत्रपाल माहौर, पूर्व प्रधान हरिओम जादौन, भूरा पंडित, लक्ष्मण सरपंच, हरेंद्र जादौन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन किसान नेता रामनिवास रघुवंशी ने किया।


जिलाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष ने कहा की मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को नई दिशा देने का कार्य किया जाता है

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को नई दिशा देने का कार्य किया जाता है। इसमें स्वच्छता, आत्मनिर्भर भारत, युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रप्रेम जैसे विषयों पर प्रेरक संदेश दिए जाते हैं, जो समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version