मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विभागीय आदेशों और निर्देशों की अवहेलना करने तथा मनमाने तरीके से उर्वरक विक्रय दर्ज करने के मामले में एम-पैक्स समिति सींगापट्टी, गोवर्धन के सचिव श्री रामवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश पारित किए हैं।

जांच में पाया गया कि अगस्त 2025 में समिति की पॉस मशीन पर इफ्को व आईपीएल यूरिया एवं अन्य खादों का स्टॉक दर्शाया गया, जबकि समिति के गोदाम में वास्तविक रूप से कोई स्टॉक उपलब्ध नहीं था। साथ ही, कृषकों को 40-40 बोरी यूरिया विक्रय दर्शाने के बावजूद वास्तविकता में 5-6 बोरियां ही उपलब्ध कराई गईं।

इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए जिलाधिकारी ने सचिव रामवीर सिंह के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की और मामले की जांच सहायक विकास अधिकारी (सहकारी), फरह श्री सुरेन्द्र सिंह को सौंपी। उन्हें 15 दिन के भीतर जांच पूर्ण कर आरोप पत्र अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

समिति के सुचारु संचालन हेतु श्री चन्द्रभान सिंह, सचिव एम-पैक्स बछगाँव को सींगापट्टी समिति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निलंबन अवधि में श्री रामवीर सिंह को नियमानुसार भत्ता देय रहेगा।


राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version