फतेहपुर सीकरी/आगरा: थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत मई गांव में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद का मामला सामने आया है। घटना के दौरान एक पक्ष की एक महिला के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई।
जानकारी के अनुसार, घायल महिला आशा देवी, थाना फतेहपुर सीकरी पहुंची, जहां से पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी चिकित्सा परीक्षण के लिए भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार घायल पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दे दी गई है, जिस पर नियमानुसार जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर प्राप्त होने की पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

