🔹 स्मार्ट मीटर के नाम पर “स्मार्ट लूट” बर्दाश्त नहीं — 20 जनवरी को विशाल किसान पंचायत

रिपोर्ट – आकाश भारद्वाज

धिमिश्री/आगरा। विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर किए जा रहे कथित तकनीकी उत्पीड़न और मनमानी के खिलाफ अब धिमिश्री आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर विकास का नहीं, बल्कि जनता की जेब पर सीधा डाका डालने का माध्यम बन चुके हैं।

इसी के विरोध में दिनांक 20 जनवरी 2026 (मंगलवार), सुबह 10 बजे से बिजलीघर गुल्ल मंदिर परिसर में एक विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस पंचायत में धिमिश्री सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों किसान, उपभोक्ता और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने हक़–अधिकार की आवाज़ बुलंद करेंगे।

“यह स्मार्ट मीटर नहीं, जनता के लिए स्मार्ट लूट है”

ग्रामीणों का साफ कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। उपभोक्ताओं को न तो सही रीडिंग की जानकारी मिल रही है और न ही शिकायतों का समाधान। विभागीय अधिकारी केवल तकनीकी शब्दों की आड़ में जनता को गुमराह कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि—

🔹बिना सहमति स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं
🔹बिजली बिल कई गुना बढ़ गए हैं
🔹शिकायत करने पर उपभोक्ताओं को डराया–धमकाया जा रहा है
🔹गरीब, किसान और मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित है
अब चुप नहीं, संघर्ष होगा


आयोजकों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के हक़ और सम्मान की लड़ाई है। पंचायत के माध्यम से प्रशासन और विद्युत विभाग को चेतावनी दी जाएगी कि यदि जनहित की अनदेखी जारी रही, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

आयोजकों का नारा है—

अब चुप रहने का समय नहीं, संगठित होकर अन्याय के खिलाफ खड़ा होने का वक्त है।

जनता से अपील

समस्त क्षेत्रवासियों, किसानों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पंचायत को सफल बनाएं और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों।

चलो धिमिश्री बिजलीघर
✊ धिमिश्री लड़ेगी अपने हक़ और अधिकार के लिए

error: Content is protected !!
Exit mobile version