फतेहाबाद/आगरा: एसडीएम स्वाति शर्मा ने शनिवार दोपहर शमशाबाद के साधन सहकारी समिति सिकतरा के निरीक्षण की सूचना दी थी, परंतु उसके बावजूद साधन सहकारी समिति पर ताला पड़ा हुआ मिला। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही साधन सहकारी समिति से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों को सोमवार को अपने कार्यालय में तलब किया है। वहीं दूसरी ओर 6 माह से साधन सहकारी समिति जरौली बंद पड़ी है। जिसके लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है।

एसडीएम स्वाति शर्मा द्वारा शनिवार दोपहर साधन सहकारी समिति सिकतरा शमशाबाद के निरीक्षण की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई थी। अपने निर्धारित समय पर एसडीएम साधन सहकारी समिति सिकतरा पर पहुंची ,परंतु वहां ताला पड़ा हुआ मिला। साथ ही नोटिस बोर्ड पर सूचनाओं ठीक प्रकार से अंकित नहीं थी। जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है। वही समिति से जुड़े अधिकारियों को सभी अभिलेखों के साथ सोमवार को अपने कार्यालय में बुलाया है।

एसडीएम स्वाति शर्मा ने बताया की साधन सहकारी समिति जारौली पिछले 6 माह से बंद पड़ी है। जिसके लिए कृषि विभाग की अधिकारियों एवं उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही उसे शुरू कराया जाएगा। जिससे किसानों को समस्याएं न हो। वहीं एसडीएम स्वाति शर्मा ने कस्बा शमशाबाद में खाद की दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान खाद बीज की दुकान बंद हो गई। वहीं एसडीएम ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे निर्धारित दर पर ही खाद बीज की बिक्री करें। जिससे किसानों को परेशानी न हो।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version