फतेहाबाद/आगरा। एसडीएम स्वाति शर्मा ने फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ से कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की अपील की।

बैठक में एसडीएम ने वोटर सूची को संबंधित बूथों पर चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुपरवाइजर स्तर पर बीएलओ और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की बैठकें आयोजित करने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

एसडीएम ने एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया में लगे सभी कार्मिकों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि फॉर्म गलत फीड होने पर रोलबैक की व्यवस्था की गई है और आयोग द्वारा रिवाइज का विकल्प भी जोड़ा गया है।

स्वाति शर्मा ने यह भी बताया कि उन बूथों को चिह्नित किया गया है जहां एसआईआर की प्रक्रिया धीमी है। इस बैठक में तहसीलदार बब्लेश कुमार और नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाता-सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version