बस्ती। नगर पंचायत गनेशपुर के मोती सिराघाट अर्श भट्टे के पास कई दिनों से अवैध खनन जारी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अवैध खनन को रोका जाए।
ग्रामीणों ने अवैध खनन की सूचना मोबाइल द्वारा एसडीएम सदर, आरटीओ ,112 नंबर व वाल्टरगंज थाने को दिया गया लेकिन उनका कहना है कि मौके पर कोई नही आया और खनन जारी है।
सभासद शिव नारायन चौधरी ने बताया कि सिराघाट अर्श भट्टे के पास अवैध खनन से संकट बढ जायेगा। भाजपा नेता अर्जुन चौधरी ने कहा कि यदि अवैध खनन न रोका गया तो स्थानीय स्तर पर लोगों को एकजुट कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। क्षेत्रीय नागरिक रविन्द्र मिश्रा, गजेन्द्र चौधरी, जलंदर आदि ने मांग किया है कि व्यापक जनहित में अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से रोका जाय।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version