बस्ती। सोमवार को भीम आमी के पूर्व मण्डल सह संयोजक अजय आजाद के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के उसका के ग्रामीणों ने हरिजन आबादी में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण न कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

डीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि उसका गांव में ग्राम प्रधान योगेन्द्र कुमार राजभर द्वारा हरिजन आबादी में जबरदस्ती आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त हरिजन आबादी वाले भूमि पर पहले से गाँव के हरिजन व्यक्तियों का कब्जा था जिसका गाटा संख्या-147 है । हरिजन आबादी वाले भूमि पर स्थित छान-छप्पर को जे.सी.बी. से हटवा कर बहुत ही तीव्रता से ग्राम प्रधान द्वारा आगंनबाड़ी केन्द्र का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे हरिजन आबादी का अस्तित्व समाप्त हो रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश के कारण ग्राम प्रधान व ग्राम स्तर पर प्रभावशाली लोगों का दबदबा होने के कारण स्थानीय स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज, सी०एम० पोर्टल पर प्रार्थना-पत्र देकर सूचित किया किन्तु उन्हें न्याय नहीं मिल सका है।
भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सचान ने कहा कि हरिजन आबादी की जमीन पर जबरिया अतिक्रमण कर निर्माण को तत्काल रोका जाय। यदि न्याय न मिला तो भीम आर्मी अतिकमण स्थल पर ही धरना देने को बाध्य होगी।
डीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रिंस सिंघानिया, अजय कुमार, संदीप सार्थक, सुजीत, अखिलेश, अंजलि, माया देवी, उर्मिला, मंजू कुमारी आदि लोग शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version