बस्ती। कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बानपुर निवासी गंगाराम पुत्र रामराज ने तहसील दिवस प्रभारी को पत्र देकर पुश्तैनी जमीन के रक्षा की गुहार लगाया है।
पत्र में गंगाराम ने कहा है कि लेखपाल शैलेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान के साथ ही दयानन्द यादव, ज्ञान प्रकाश, रविन्द्रपाल, विनय पाल व हमीद से मिलकर गलत रिपोर्ट लगवाकर उसके पुश्तैनी खेत की जमीन को इनके उनके चक में करा दिया। उसके खेत को कई लोग जोत बो रहे हैं। उसके खेत को राम सूरत महाविद्यालय द्वारा जबरदस्ती चहरदीवारी घेरकर कब्जा कर लिया गया। उसने अनेकों बार तहसील दिवस, थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण से उनका परिवार भूखो मर रहा है। यही नहीं कोटेदार द्वारा उसे राशन भी नहीं दिया गया। उसने मांग किया है कि समूचे मामलों की जांच कराकर उसका पुश्तैनी जमीन दिलाया जाय।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version