बस्ती। गुरूवार को राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष स्नेह कुमार ने पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा। मांग किया कि 8 नवम्बर शनिवार को सोनहा थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव में हाजी अख्तर आलम खान द्वारा आयोजित कराये जा रहे आल इण्डिया मुशायरा , कवि सम्मेलन की अनुमति को व्यापक जनहित में निरस्त कराया जाय।

डीएम, एसपी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि शनिवार 8 नवम्बर को हाजी अख्तर आलम खान द्वारा आल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसमें विदेश से कवियों, शायरों को बुलाया जा रहा है और यह भी पता चला है कि बंगाल, अफगानिस्तान तथा पकिस्तान से भी कवि, शायर, कलाकारों को बुला कर इसे धार्मिक सम्मलेन का नाम दिया जा रहा है। इसमें सरवर खान व अल्ताफ खान जो छांगुर बाबा का ऐजेंट है उसका भी नाम उनके सम्मेलन में है। जो इस कार्यक्रम को करा रहें है, हाजी अख्तर आलफ खान तौकीर रजा बरेली के हैं। उन सब का इरादा है कि मुसलमान व हिन्दू के बीच विवाद कराया जाय। इस कार्यक्रम की अनुमति एसडीएएम भानपुर के द्वारा बिना जॉच किये दे दिया गया है। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुये मांग किया है कि इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यक्रम की अनुमति रद्द कराया जाय नही तो अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा विरोध किया जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान रमेश शर्मा, विनोद कुमार, सोनू शर्मा, वृजेश, लालचंद, अनिल प्रजापति, विनोद निषाद, शिव दर्शन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, विश्राम चौधरी, हृदयेश पाण्डेय, वृजेश प्रजापति आदि शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version