फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा नगर में 2 नवंबर को साले की बेटी के विवाह में सम्मिलित होने आए रिश्तेदार जब छत पर टहल रहे थे ,तभी बंदरों का झुंड आता देख छत से नीचे जल्दबाजी में उतरते समय पैर फिसलने से नीचे गिर गए , जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए रिश्तेदार व परिजन उपचार हॉस्पिटल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विगत 2 नवंबर को विजय सिंह पुत्र पदम सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी कलाल खेरिया आगरा ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सानिवासी मुन्ना लोधी की पुत्री के विवाह समझ में शामिल होने के लिए आए हुए थे ।
पूरा परिवार रिश्तेदार शादी के जश्न में लगा हुआ था ,डीजे पर सभी थिरक रही थी तभी बंदरों के झुंड आते देख तेज गति से उतरते समय मृतक विवय सिंह का शरीर का बैलेंस बिगड़ने से नीचे गली में गिर जाने से गंभीर चोटें आई , रिश्तेदारों ने इलाज के लिए आगरा भेजा वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
मृतक बिजली विभाग में कर्मचारी है परिवार वालों ने विवाह समारोह होने के कारण दाग संस्कार कर दिया। मुन्ना की बेटी की बारात 3 नवंबर को ग्राम पाण्डुरी थाना व तहसील रूपवास जिला भरतपुर से आने से पूर्व भी परिवार में मातम छा गया।
फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के अनेक ग्राम पंचायत में बंदरों के झुंड से अभी तक कई लोग गंभीर घायल हो चुके हैं कई महिलाएं छत पर गिरने से हाथ पैरों में फैक्चर होने पर अपंग बन गई। उधर छोटे-छोटे बच्चों का अपने स्कूल विद्यालय आने-जाने में बंदरों के झुंडों से काफी कठिनाई आ रही है। इस हादसे की बाद लोग सहम गए हैं।
🔹 संवाददाता -दिलशाद समीर

