फतेहाबाद/आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक नवजात बच्ची का शव मिला। यह शव एक्सप्रेसवे के 28वें माइलस्टोन के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

फतेहाबाद पुलिस को विनोद सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी हिमायूपुर गुर्जर ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 28+100 पर, आगरा से लखनऊ की ओर जाते हुए, एक अज्ञात नवजात शिशु (कन्या) का शव पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर फतेहाबाद तरुण धीमान के अनुसार, मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version