फतेहाबाद/आगरा। डीसीपी पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को थाना डौकी एवं थाना बमरौली कटारा में संचालित मिशन शक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति केंद्र से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को मिशन शक्ति केंद्र की सक्रियता, संवेदनशीलता के बारे में दिशा निर्देश दिए।
डीसीपी द्वारा दोनो थानों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी सदैव संवेदनशील और तत्परता के साथ शिकायतकर्ता महिलाओं बालिकाओं की समस्याओं को सुने साथ ही शिकायत का तत्काल और प्रभावी समाधान किया जाए। जिससे पीड़ितों का पुलिस पर विश्वास बढ़े। सभी बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में महिला केंद्रित स्थान जैसी स्कूल, कॉलेज, बाजारों और सार्वजनिक परिवहन स्टॉपेज के आसपास नियमित गस्त करें ।
एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय रखा जाए और सामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखा जाए ।साथ ही तत्काल कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मिशन शक्ति और यूपी 112 ,महिला हेल्पलाइन 1090 जैसे सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में व्यापक जन जागरूक अभियान चलाया जाए। महिलाओं और बालिकाओं के साथ नियमित संवाद ,चौपाल आयोजित किए जाएं जिससे वह अपनी समस्याओं को निश्चित होकर पुलिस के सामने रख सकें।
- रिपोर्ट सुशील गुप्ता

