मथुरा।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी है कि शासनादेश संख्या-160/2025/2690/26-3-2025-1961934 समाज कल्याण अनुभाग-3 लखनऊ, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए आवेदन तिथि निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी छात्र/छात्राएं, जो किसी कारणवश पूर्व में आवेदन से वंचित रह गए थे, अब 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वे ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी तथा आवश्यक संलग्नक सहित 01 नवम्बर 2025 तक संबंधित शिक्षण संस्थान में जमा करें।

यह सुविधा जनपद में संचालित सभी उच्च शिक्षण संस्थानों (कक्षा 11-12 को छोड़कर) के छात्रों के लिए उपलब्ध है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version