बस्ती। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बेमौसम बरसात से फसलों को हुये नुकसान के मामले में किसानों को समुचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग किया।
ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण धान, आलू, तिलहन और हरी सब्जियों को बहुत नुकसान हुआ है। किसान परेशान है ऐसे में सरकार तत्काल प्रभाव से किसानों को समुचित मुआवजा उपलब्ध कराये। कांग्रेस नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मिश्र, गिरजेश पाल, साधू शरन आर्य, मो. रफीक, संदीप श्रीवास्तव, अलीम अख्तर, शौकत अली नन्हू, लक्ष्मी यादव, वाहिद अली सिद्दीकी आदि ने कहा कि जिलाधिकारी फसलों के नुकसान का आकलन कराकर शासन और सरकार को रिपोर्ट भेंजे जिससे धान, आलू, तिलहन और हरी सब्जियों से हुये नुकसान की भरपाई हो सके।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से इम्तियाज अहमद, गुड्डू सोनकर, अवधेश सिंह, राकेशमणि त्रिपाठी, विश्वजीत, दूधनाथ पटेल, रामबचन भारती, शोभित चौधरी, शिमला देवी, कमलादेवी, लालजीत हलवान, मो. हसन, चन्द्रशेखर वर्मा, निशान्त चौधरी, दुर्गेश चौधरी, आशुतोष कुमार पाण्डेय, राजकुमार, मनीष दूबे, मो. अकरम, आनन्द निषाद, शव्वीर अहमद, बब्लू शुक्ला, सर्वेश शुक्ला के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version