आगरा। ट्रांस यमुना कॉलोनी में रहने वाले एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से साइबर अपराधियों ने सात लाख पैंतीस हजार रुपये निकाल लिए। बी-920 ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी विपिन चंद्र, जो दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम से सेवानिवृत्त हैं, तब हैरान रह गए जब उनके मोबाइल पर बैंक से बड़ी रकम निकासी के दो संदेश प्राप्त हुए।

पीड़ित ने बताया कि छह नवंबर को उनके मोबाइल पर पंजाब नेशनल बैंक, रामबाग शाखा से संदेश आया कि खाते से पहली बार 4,99,999 रुपये और दूसरी बार 2,35,000 रुपये की निकासी हुई है। यह देखकर वे तुरंत बैंक पहुंचे और जानकारी ली, लेकिन खाते से रकम पहले ही जा चुकी थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल थाना साइबर क्राइम में लिखित शिकायत दी।

विपिन चंद्र ने बताया कि विगत दिवस उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया और बताया कि आपका सीनियर सिटिजन का कार्ड बनना है, इसलिए आधार कार्ड और पैन कार्ड दे दें। विपिन चंद्र ने इस पर भरोसा कर दोनों कार्ड उपलब्ध करवा दिए। साइबर ठगों ने आज पूर्वाह्न 11 बजे फिर से फोन कर दोबारा आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा। दोनों दोबारा उपलब्ध कराये जे के कुछ ही समय बाद उनके बैंक खाते से दो बार में 7.35 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन के मैसेज प्राप्त हुए।

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने न तो किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही किसी को ओटीपी या बैंक डिटेल साझा की, इसके बावजूद उनके खाते से लाखों रुपये निकल गए। घटना से वे मानसिक रूप से बेहद व्यथित हैं।

सूत्रों के अनुसार, साइबर अपराधियों ने किसी तकनीकी माध्यम या बैंकिंग फिशिंग के जरिए खाते की जानकारी प्राप्त की होगी। पुलिस अब ट्रांजेक्शन डिटेल्स और डिजिटल ट्रेल के आधार पर जांच में जुटी है। साइबर क्राइम थाने ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version