फतेहाबाद/आगरा: थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 31.400 पर सोमवार को जब इलाहाबाद से हरियाणा की ओर सेना के क्षतिग्रस्त वाहन को लेकर जा रही क्रेन टायर फटने से अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।

दुर्घटना में क्रेन में बैठे पंचदेव पुत्र मुकुंद प्रसाद घायल हो गया जबकि चालक बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही यूपीडा की एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार हल्की चोटें आई हैं और उसकी हालत पूरी तरह सही बताई जा रही है।

गनीमत रही कि घटना के समय क्रेन के आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची यूपीडा टीम एवं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त क्रेन को हटवाया और यातायात को सुचारु कराया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version