लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को कोविड का दूसरा केस सामने आया है। आशियाना की रहने वाली महिला उत्तराखंड से धार्मिक यात्रा करके वापस आई थी। सर्दी-जुखाम व बुखार की शिकायत होने पर निजी लैब से जांच कराई। जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। सीएमओ का कहना है महिला में कोविड के हल्के लक्षण है। वह होम आईसोलेशन में हैं।

आशियाना के रुचिखंड की रहने वाली महिला (53) धार्मिक यात्रा करके उत्तराखंड से 22 मई को वापस आई थी। पांच दिन पहले उन्हें सर्दी-जुखाम बुखार की शिकायत हुई। सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हुई। निजी डॉक्टर से दवा ली मगर खास राहत नहीं मिली।

लक्षण आने पर परिजनों की जांच कराई जाएगी

डॉक्टर की सलाह पर निजी लैब में कोविड की जांच कराई। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं लखनऊ के आशियाना इलाके में यह दूसरा कोविड पॉजिटिव केस मिला है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है महिला में कोविड के हल्के लक्षण हैं। बताया परिजनों में अभी तक कोई भी लक्षण नहीं हैं। लक्षण आने पर परिजनों की जांच कराई जाएगी।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version