कागारौल/खेरागढ़। न्याय पंचायत सितौली की खेल कूद प्रतियोगिता सितौली मैदान में कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में
कम्पोजिट विद्यालय खानपुर प्रथम, कम्पोजिट सितौली द्वितीय रहा। बालक वर्ग में भी खानपुर प्रथम, सितौली द्वितीय रही।

प्राथमिक दोनों वर्गों में सितौली प्रथम रही। दौड़ में जूनियर वर्ग पंकज खानपुर प्रथम, प्रशांत द्वितीय, लोकेश तृतीय रहे। बालिका वर्ग में प्राची प्रथम, अन्नू द्वितीय, प्रिया तृतीय रहीं। लम्बीकूद बालक वर्ग में पंकज खानपुर प्रथम, सोनू द्वितीय, विशाल तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्राची प्रथम, रोशनी द्वितीय, निशा तृतीय रही।

कागारौल न्याय पंचायत की प्रतियोगिता बड़ा मंदिर मैदान पर हुई, कबड्डी बालक वर्ग में कागारौल प्रथम, कागारौल द्वितीय रहा
प्राथमिक वर्ग बालक, प्राथमिक विद्यालय नगला जोधना प्रथम, कागारौल द्वितीय रहा। दौड़ 100 मीटर सहजान प्रथम, शिवम् द्वितीय, सैफरॉनतृतीय रहे।


बालिका वर्ग में मेज़बिन प्रथम,तमन्ना द्वितीय,कल्पनातृतीय रहीं।
प्राथमिक बालिका वर्ग 50मी. में प्रियंका प्रथम, परी द्वितीय, कामिनी तृतीय रहीं। बालक वर्ग 50मी में तरुण नगला जोधना प्रथम, देव कागारौल द्वितीय, संदीप कागारौल तृतीय रहे।

डॉ. योगेश चाहर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक की देखरेख में संपन्न हो रही हैं। इस अवसर पर कागारौल के प्रभारी रहे धर्मवीर सोलंकी, रंजीत चाहर, वहीं सितौली के प्रभारी रहे राकेश सिकरवार,संध्या चौहान ,सुनील शर्मा, मीनाक्षी लोधी रहीं।

निर्णायक रहे ओमनिवास, नरेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिकरवार, विवेक प्रताप सिंह, सहयोगी रहे, डी .एस. यादव, सत्यपाल सिंह,सुनील शर्मा राजीव शर्मा आरती, आरती चौधरी,सरिता सोलंकी,गीता बिटेरिया, अंजू, अरुण कुमार, राज कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

सभी खिलाड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था विद्यालय के इंचार्ज द्वारा की गई।

  •  रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version