बस्ती । कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने ए. आर.टी.ओ. प्रशासन माला बाजपेयी की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुये कहा है कि उनके मनमाने और अहंकारी व्यवहार के कारण विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार मिलती शिकायतों को लेकर जब वे ए. आर.टी.ओ. प्रशासन माला बाजपेयी से वार्ता के लिये पहुंचे तो उन्होने अभद्र व्यवहार करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी को अपमानित किया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि ए. आर.टी.ओ. प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठने के बावजूद माला बाजपेयी की कार्य शैली से विभाग के लोग भी परेशान हैं किन्तु वे भय बश कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कांग्रेस नेता ने बताया कि वे कभी कार्यालय समय से नहीं आती। सप्ताह में दो एक दिन के लिये आती भी है कि अपने उत्तरदायित्वों का पालन नहीं करती। इस कारण से ड्राईविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, रि रजिस्टेªशन, वाहन स्थानान्तरण आदि का कार्य बाधित हो रहा है और नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने विभागीय मंत्री और उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि ए. आर.टी.ओ. प्रशासन माला बाजपेयी की कार्य शैली की जांच और प्रभावी कार्यवाही किया जाय। उन्होने चेतावनी दिया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोई कार्रवाई न हुई तो वे जनहित के सवाल को लेकर आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version