फतेहाबाद/आगरा: लोगों द्वारा अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर जन्मदिन पार्टी के नाम पर हजारों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं लेकिन इससे भूखे गरीबों और बेसहारा लोगों को कोई लाभ नहीं मिलता है कस्बा के समाजसेवी सचिन सराफ ने अपने पुत्र और पुत्री के जन्मदिन पर उनकी जन्मदिन पार्टी ना मना कर एक सराहनीय पहल की उन्होंने अपने पुत्र और पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर विश्वनाथ गार्डन में इस भीषण सर्दी के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल वितरण कर उन्हें सर्दी से राहत पहुंचाने की सराहनी पहल की गई।

उन्होंने 70 गरीबों को कंबल वितरण ही नहीं उन्हें जलपान भी कराया कंबल पाकर गरीबों ने राहत के सांस ली इस अवसर पर समाजसेवी सचिन सराफ ने कहा हम लोग बच्चों के जन्मदिन पार्टी के नाम पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं इससे गरीबों को कोई लाभ नहीं होता है इसलिए अपने पुत्र और पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों और बेसहारा जो इस भीषण सर्दी के मौसम में सर्दी से बेहाल है उन्हें कंबल वितरण कर सर्दी से बचने का कार्य किया गया उन्होंने कहा गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है इस दौरान समाजसेवी सचिन सराफ अजीत गुप्ता मुकेश गुप्ता प्रमोद भोला आलोक बछरवार आदि मौजूद थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version