नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए ऐतिहासिक पहल

मथुरा।  नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन में किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया। साथ ही मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित एसओपी पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया तथा विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मथुरा जनपद स्थित एनआईसी सभागार में किया गया। प्रसारण के दौरान मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधाभल्लव, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version