संतकबीरनगर ।भक्ति एवं आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर पंचायत मगहर की चेयरपर्सन अनवरी बेगम एवं चेयरमैन प्रतिनिधि नूरुज्जमा अंसारी (पूर्व चेयरमैन मगहर) ने अधिशासी अधिकारी वैभव सिंह के साथ शुक्रवार को आमी नदी घाट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।
चेयरपर्सन अनवरी बेगम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक टीमों के साथ समन्वय बनाकर सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि घाटों की सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि भक्तजन निर्बाध रूप से अपने व्रत और पूजा संपन्न कर सकें।

इस दौरान सभासद प्रतिनिधि सुहेल अख्तर, नगर पालिका के पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version