खेरागढ़/आगरा। नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग (गुड्डू) ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा से भेंट की।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने खेरागढ़ के ग्राम कुसियापुर के मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबकर हुई 12 युवकों की असामयिक मृत्यु की जानकारी साझा करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में ऊटंगन नदी पर धार्मिक संस्कार एवं मूर्ति विसर्जन हेतु स्थायी घाट निर्माण का प्रस्ताव सौंपा।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने बताया कि ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि इसके लिए जल्द ही वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
सुधीर गर्ग ने कहा कि घाट निर्माण न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना दोबारा न हो, इसका भी स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

