रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा।   थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम बरौली गूजर में पोधारोपन की जमीन की मेड़ बंदी तोड़कर दबंगों ने  अवैध कब्जा कर लिया इस मामले में प्रधानपति ने डौकी थाने में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार  बरौली गूजर तहसील सदर में गाटा संख्या 795 रकवा 1.3710 हेक्टेयर को  राजस्व टीम द्वारा मियां बाकी के लिए खाली कराकर उसकी मेड़ बंदी कराई गई थी। जिसको गांव के दबंगों  शंकरलाल पुत्र बाबूलाल , सौदान सिंह, धर्मेंद्र,पुत्रगण  शंकरलाल, व कासन देवी पत्नी शंकरलाल निवासी ठार पारौली मौजा बरौली गूजर थाना डौकी व रंधीर, कालीचरन पुत्रगण शिवचरन निवासी बगदा बरौली गूजर थाना डौकी ने  मेड़ बंदी को तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया है जिससे  बाकी के कार्य में देरी हो रही है। इस मामले प्रधान पति की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगो  के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

———

error: Content is protected !!
Exit mobile version