फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हंसपुरा के समीप एफ एस ब्रांच बड़ी नहर के ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी भर गया, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नहर का पानी अचानक खेतों में फैल गया, जिसके चलते लगभग 50 बीघा क्षेत्र में खड़ी फसलें प्रभावित हो गईं। ग्राम हसपुरा निवासी युवा नेता रवि उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों एवं ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर से वार्ता कर नहर का पानी कम करवाया, जिससे आगे होने वाले नुकसान को रोका जा सका।
समाजसेवी सुनील पाराशर व किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कराने और नहर के ओवरफ्लो होने के कारणों की जांच कराने की मांग की है। नहर ओवरफ्लो होने से प्रभावित किसान रामखिलाड़ी, खम्मा, मन्नू, योगेश, नीरज, लाखन, कालीचरण और केलाशी ने बताया कि नहर के ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी भर गया, जिससे फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

