फतेहपुर सीकरी/आगरा। बरेली में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में फतेहपुर सीकरी निवासी तेहरा रावत कक्षा 6 की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की छात्रा वंदना ने 54 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है।

प्रतियोगिता चार से 7 सितंबर तक नारायणी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरेली में आयोजित की गई वंदना ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता को आदर्श माना है वही आगरा में भी कौन से पदक जीतकर गांव व क्षेत्र एवं स्कूल का नाम रोशन किया है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version