फतेहाबाद/आगरा: वीर एकलव्य सेवा संस्था एनजीओ फतेहाबाद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के युवा रामबाबू को उनके साहसिक कार्य के लिए “जीवन रक्षा पदक” से सम्मानित किया गया। संस्था ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र तथा नगद धनराशि भेंट कर वीरता का सम्मान किया।

कुछ दिनों पूर्व फिरोजाबाद जनपद के गांव पहाड़पुरा की एक वृद्ध महिला यमुना नदी के पास से गुजरते समय अचानक फिसलकर पानी में गिर गई थी। तेज बहाव और गहराई के कारण महिला डूबने लगी। मौके पर मौजूद रामबाबू ने बिना किसी हिचकिचाहट और अपनी परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

कड़कड़ाती ठंड और तेज धारा के बावजूद उन्होंने साहस दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनके इस मानवीय साहस और तत्परता की पूरे क्षेत्र में खूब सराहना हुई।सम्मान समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथियों ने माल्यार्पण कर और प्रतीक चिह्न भेंट कर रामबाबू का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में , ई. विकाश वर्मा, रामकुमार ठेकेदार, एडवोकेट अवधेश कुमार, भूरी सिंह, डॉ. विनोद वर्मा, डॉ. संजय वर्मा, लाखन सिंह टेलर, प्रदीप कुमार, शिवराम, राजेंद्र सिंह, सुशील, मोहन, सीताराम सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम सम्मान और उत्साह के माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version