आगरा। आगरा के प्रतापपुरा चौराहे पर रविवार शाम एक ऐसा ड्रामा देखने को मिला, जिसने राहगीरों को भी हैरान कर दिया। सेवला जाट, सदर बाजार निवासी एक युवक अपने बच्चे के लिए दवा लेने निकला था। उसके मन में यह पूरा भरोसा था कि उसकी पत्नी शहर के एक नामी शो-रूम में काम कर रही है। लेकिन चौराहे पर नज़र पड़ते ही सब कुछ बदल गया।

पत्नी को एक युवक आशीष कटारा, निवासी मलपुरा की बाइक पर बैठे देख पति का दिल बैठ गया। भरोसा चकनाचूर और दिल में उठे सवालों की आंधी,भावनाओं से भरे इस पल में पति ने नाराज़गी जताते हुए पत्नी को घर चलने का आग्रह किया। लेकिन कहानी यहीं नहीं खत्म हुई। पति की यह कोशिश उस युवक को नागवार गुज़री। गुस्से में तमतमाए आशीष ने हेलमेट उठाया और पति के सिर पर दे मारा। चोट इतनी तेज़ थी कि पति सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान जमकर गाली-गलौज हुई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

घटना बनी सड़क का हॉटस्पॉट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों में कुछ ही मिनटों में तीखा विवाद छिड़ गया। पत्नी बीच-बचाव करती रही, मगर हालात बेकाबू होते चले गए। चौराहे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई।

थाने पहुंचा  मामला—एफआईआर  दर्ज

घायल पति ने सीधे थाना रकाबगंज पहुँचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक आशीष कटारा के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। चौराहे पर हुए इस ड्रामा ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version